विवाहिता के उत्पीड़न में ससुरालियों पर केस

हरिद्वार। एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज कराया है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में सूरज प्रकाश से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति उसका उत्पीड़न करने लगा था। सास और ससुर भी उसके साथ मारपीट करते थे। उस वक्त उसे दो माह के बेटे के साथ घर से बाहर निकाल दिया गया था। तब रिश्तेदार और परिवार वालों के बीच बचाव करने पर ससुराल पक्ष को पचास हजार रुपये देने पर उसे वापस ले गए थे लेकिन उसके बाद भी दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न किया जाने लगा। आरोप है कि शराब के नशे में धुत होकर उसका पति रोजाना मारपीट करता था और पिछले वर्ष अगस्त माह में मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी पति सूरज प्रकाश, सास मधुबाला निवासी ग्राम सुभाषगढ़ निकट साईबाबा मंदिर पथरी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


शेयर करें