विस्थापन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

चमोली। चमोली जिले की उर्गम घाटी के तल्ला बडगिंडा तोक के आपदा प्रभावितों ने प्रदर्शन करके सरकार से विस्थापन की मांग की है। समाधान न होने पर प्रभावित परिवारों ने धरना प्रदर्शन के साथ ही आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है। सोमवार को ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कर 21 जुलाई तक 44 परिवारों के विस्थापन करने को समय दिया। प्रभावित परिवारों ने कहा कि इसके बाद वे विश्वकर्मा मंदिर परिसर में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। उर्गम के जिला पंचायत सदस्य सूरज कुमार शैलानी, ग्राम प्रधान मिंकल देवी का कहना है कि 2013 की आपदा में उर्गम घाटी के तल्ला बडगिंडा तोक के नीचले भाग में भूस्खलन होना शुरू हो गया था। जिससे यहां निवास कर रहे 44 परिवारों को यहां से विस्थापित किये जाने की बात की जा रही थी। लेकिन नौ साल बीत जाने के बाद भी अभी तक विस्थापन की कार्रवाई पूरी नहीं हो पायी है। उनका कहना है कि गांव के नीचे से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण अब यहां के परिवारों ने गांव को छोड़कर दो साल से नजदीक के ही विश्वकर्मा मंदिर परिसर को अपना आशियाना बनाया है। जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में जिला पंचायत सदस्य सूरज कुमार सैलानी, प्रधान मिंकल देवी, सुमित्रा देवी, बुद्धि लाल, महेंद्र, रमेश लाल आदि मौजूद थे।


शेयर करें