विश्वनाथ जगदीशीला रथयात्रा का हुआ भव्य स्वागत

विकासनगर। विश्वनाथ जगदीशीला रथ यात्रा शुक्रवार को पछुवादून पहुंची। पछुवादून के झाझरा से लेकर जौनसार बावर तक विभिन्न मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर विश्वनाथ जगदीशीला डोली रथ यात्रा का लोगों ने भव्य स्वागत किया। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला की पूजा अर्चना कर लोगों ने दर्शन देव दर्शन कर मन्नतें मांगी। भगवान विश्वनाथ जगदीशीला रथ यात्रा शुक्रवार को सर्वप्रथम झाझरा स्थित बालाजी धाम मंदिर पहुंची। जहां मौजूद पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात, लक्ष्मी अग्रवाल, पीके अग्रवाल, विकास शर्मा, इंदू भूषण बडोनी आदि ने डोली का स्वागत किया। मंदिर में पूजा अर्चना की गयी। मौजूद लोगों ने डोली में देव दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व शिक्षामंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि रथयात्रा का मकसद राज्य में एक हजार धामों का चिन्हीकरण करना, पर्यटन के साथ उत्तराखंड में तीर्थाटन को बढ़ावा देना, पॉलीथिन उन्मूलन, बंजर भूमि पर बागवानी को बढ़ावा देकर स्वरोजगार के अवसर पैदा करना है। जिसके बाद डोली सेलाकुई स्थित शिव मंदिर पहुंची। इस अवसर शिव यात्रा के समन्वयक विकास शर्मा, मंदिर समिति अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान, रविंद्र पांडे, राजेंद्र प्रसाद बलूनी, मनवर सिंह पंवार, हरीश बेंजवाल, प्रकाश भट्ट, भरत भूषण, गणेश, वीर सिंह रावत, विरेंद्र बलूनी, भाग मल बंसल, डालचंद, चैतन्य अनिल गौड़, रघुवीर चौहान, हर्षदीप गुप्ता आदि ने डोली का स्वागत कर देव दर्शन किये। इसके बाद डोली रथ यात्रा सहसपुर शिव मंदिर, हरबर्टपुर शिव मंदिर, बाबूगढ़ शिव मंदिर और बाड़वाला अंबाड़ी स्थित शिव मंदिर, कालसी काली माता मंदिर पहुंची। जहां राम सिंह मौर्य, विशाल गुप्ता, पंकज महावर, अंशुल, जितेंद्र रावत, नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट,नरेंद्र बिष्ट, आशीष पुंडीर, मोहन राठौर, नितेश नैथानी, मोहित बिष्ट, नीरज अग्रवाल, भरत नेगी, संजीव, राजेश शर्मा, संजय जैन, देवेश्वरी बिडालिया, शम्मी प्रकाश, धीरेंद्र तडियान आदि ने डोली रथ यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने देव दर्शन कर पूजा अर्चना की व मन्नतें मांगी। काली माता मंदिर के बाद डोली ने महासू मंदिर लखवाड़ और रात्रि विश्राम महासू मंदिर लकस्यार पहुंची। यहां सुमित अग्रवाल और रमेश नौटियाल आदि ने देव डोली रथ यात्रा का स्वागत किया।


Exit mobile version