विश्वकर्मा जयंती पर संस्थानों में हुई पूजा-अर्चना

पिथौरागढ़(आरएनएस)। सीमांत में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। बुधवार को जिला मुख्यालय समेत धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, थल, झूलाघाट सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों ने वाहन, मशीनों, औजारों को पूजा की। इधर सरकारी संस्थानों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। नगर में विश्वकर्मा जयंती को लेकर सुबह से ही उत्साह देखने को मिला। लोग अपने-अपने वाहनों की सफाई करते दिखाई दिए। विभिन्न जगह स्थित प्राकृतिक धारों और झरनों के पास वाहनों धोने वालों की कतार नजर आई। बाद में लोगों ने वाहनों की पूजा-अर्चना कर उन्हें रीबन, गुब्बारों से विशेष तरह से सजाया। इधर, पुलिस लाइन में एसपी रेखा यादव के निर्देश पर विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। विधिवत पूर्जा-अर्चना के बाद शस्त्रत्तें की पूजा का गई। एसपी रेखा ने कहा कि शस्त्रत्त् हमारे लिए मात्र उपकरण नहीं हैं, बल्कि यह हमारे कर्तव्य और समाज की सुरक्षा का प्रतीक हैं। शस्त्रत्त् पूजा हमें हमारे दायित्वों की याद दिलाती है और हमें अपने कर्तव्य पथ पर अडिग रहने की प्रेरणा देती है। यहां सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी, सीओ केएस रावत, प्रतिसार निरीक्षक नरेश चन्द्र जखमोला आदि मौजूद रहे। लोक निर्माण विभाग कार्यशाला, रोडवेज वर्कशॉप, आईटीआई, सेवायोजन कार्यालय में भी विश्वकर्मा दिवस उत्साह से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम हुए।

शेयर करें..