विक्रम चालक ने युवती से की अश्लीलता, गिरफ्तार

देहरादून(आरएनएस)।  विकास भवन के पास रोजगार तिराहे के नजदीक विक्रम चालक ने पैदल जा रही युवती को बैठाने के लिए बुलाने का इशारा करते हुए अश्लीलता की। युवती ने इसका विरोध किया। इसके बाद वह करनपुर चौकी पहुंची। वहां उसने विक्रम नंबर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर दी। करनपुर चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद हिरासत में लेकर उसे धारा 41 के तहत नोटिस देकर छोड़ा गया।

error: Share this page as it is...!!!!