विकासनगर बना मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैंपियन

विकासनगर। डाकपत्थर बैराज मैदान में चल रही तीन दिवसीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। प्रतियोगिता के तहत 219 अंकों के साथ विकासनगर ब्लॉक ओवर ऑल चैंपियन बना, जबकि 123 अंक लेकर डोईवाला ब्लॉक दूसरे स्थान पर रहा। बुधवार को आयोजित समापन समारोह में पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विधायक प्रीतम सिंह ने जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता की मेजबानी पहली बार कालसी ब्लॉक को मिलने और कालसी, विकासनगर के शिक्षकों द्वारा भव्य क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित किए जाने की सराहना की। उन्होंने नन्हें खिलाड़ियों को खेल के मैदान में मिले अनुभवों से सीख लेने की सलाह दी। अंतिम दिन हुई प्रतियोगिताओं के तहत मानचित्र प्रतियोगिता में रायपुर ब्लॉक की गौरी अवस्थी प्रथम, विकासनगर ब्लॉक की अंतरा द्वितीय और कालसी ब्लॉक की विधि तीसरे स्थान पर रहीं। वालीबॉल में डोईवाला को हराकर विकासनगर चैंपियन बना। सुलेख में डोईवाला की पायल और लक्ष्मी क्रमश: प्रथम, द्वितीय स्थान पर रहे। विकासनगर की रोहिनी तीसरे स्थान पर रही। दो सौ मीटर दौड़ में डोईवाला की लालमुनि कुमारी प्रथम, कालसी की विदुषी द्वितीय, रायपुर की धनवंती तृतीय, चार सौ मीटर दौड़ में कालसी की बीना, शिखा शर्मा क्रमश: प्रथम और द्वितीय, रायपुर की धनवंती तीसरे स्थान स्थान पर रही। लंबी कूद में डोईवाला की प्रियंका कुमारी, लालमुनि कुमारी पहले और दूसरे स्थान पर रहे, जबकि कालसी ब्लॉक की मीनाक्षी तीसरे स्थान पर रहीं। कार्यक्रम का संचालन अतुल शर्मा ने किया। इस दौरान जिला शिक्षाधिकारी राजेंद्र रावत, बीईओ पूजा नेगी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत, उपाध्यक्ष गंभीर कश्यप, जूहा स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनंत सोलंकी, विकासनगर के ब्लॉक मंत्री कमल सुयाल, कोषाध्यक्ष मधु पटवाल, विनोद लखेड़ा, गंभीर रावत, लेखराज तोमर, रणवीर तोमर, मौ. इरशाद, अमित महेंद्रू, विकास रोहिला, राकेश राणा, दुर्गा चौहान, संदीप सोलंकी, बीरबल कश्यप, सुरेश नौटियाल, राम नारायण रतूड़ी, राजपाल यादव, हुकम सिंह चौधरी, नरेंद्र सिंह नेगी, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।