विज्ञान प्रतियोगिता में इंडियन एकेडमी की टीम को पहला स्थान
देहरादून(आरएनएस)। डीएवी पब्लिक स्कूल डिफेंस कालोनी में मंगलवार को सीबीएसई के विभिन्न स्कूलों की वर्चुअल विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें इंडियन एकेडमी की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि यूनिवर्सल एकेडमी की टीम दूसरे और स्कॉलर्स होम की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता का विषय इलेक्ट्रिक बल्ब की गाथा रखा गया था। जिसमें धर्मा इंटरनेशनल, विल फील्ड, ओशनिक इंटरनेशनल, डीएसबी इंटरनेशनल, यूनिवर्सल एकेडेमी, इंडियन एकेडेमी, माउंट लिट्रा, विंटिज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेंटाउन, आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर, स्कॉलर्स होम, जसवंत मॉडर्न पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल की टीमों ने भाग लिया। आनंद सिंह राणा, डॉ विजय कुमार गुप्ता, डॉ विनोद सिंह रावत निर्णायक मंडल के सदस्य रहे। मुख्य अतिथि डॉ बीपी त्यागी और स्कूल की प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी।