सूरज के अध्यक्ष बनने पर शिक्षकों में खुशी

विकासनगर(आरएनएस)। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी के चुनाव में अध्यक्ष पद पछुवादून की झोली में आने से यहां कि शिक्षकों में खुशी का माहौल है। पछुवादून के विद्यालय में तैनात शिक्षक सुंदर मंद्रवाल जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए। शिक्षकों का कहना है कि स्थानीय जिलाध्यक्ष होने से क्षेत्र के शिक्षकों को लाभ मिलेगा। खासकर कालसी, चकराता ब्लॉक के दुर्गम विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को अपनी समस्याओं को लेकर देहरादून के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। दरअसल, अधिवेशन की तिथि घोषित होने के बाद से ही पछुवादून, जौनसार बावर के शिक्षक जिला कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध कराने की कोशिश में लगे हुए थे। आखिरकार शिक्षकों की कोशिश रंग लाई और कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध हुआ। जूहा शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष और चुनाव समिति के संयोजक अनंत सोलंकी ने बताया कि विकासनगर ब्लॉक के राजकीय जूनियर हाईस्कूल तिपरपुर में तैनात शिक्षक सूरज मंद्रवाल निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने गए, जबकि विशाल सिंह सिंधवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अश्वनी भट्ट जिला मंत्री, सुरक्षा चौहान कोषाध्यक्ष और अनूप भट्ट जिला संयुक्त मंत्री निर्वाचित हुए। जिला कार्यकारिणी के निर्विरोध चुनाव पर ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा चौहान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश नौटियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश चौहान, चकराता ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष संतराम जिनाटा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल शर्मा आदि ने खुशी जाहिर की है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version