नाबालिग से दुराचार पर मुकदमा दर्ज

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुराचार किया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार और पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। मामले की पुलिस जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब दो माह पूर्व उसकी नाबालिग पुत्री के साथ उदय सिंह निवासी हरियाणा ने दुराचार किया है। बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। विकासनगर कोतवाली में महिला दरोगा तैनात नहीं होने के कारण मामले की जांच सहसपुर थाने की एसआई अक्षुरानी को सौंपी है। कोतवाली प्रदीप सिंह बिष्ट ने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version