विज्ञान के क्षेत्र में राज्य अग्रणी बनाने में युवाओं की अहम भूमिका : धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में यूकॉस्ट की ओर से आयोजित 15वीं और 16वीं उत्तराखंड स्टेट साइंस एंड टेक्नोलॉजी कांग्रेस का उद्घाटन किया। यूकॉस्ट के महानिदेशक ने आयोजन की रूपरेखा रखते हुए मौजूद अतिथियों का स्वागत किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में दक्ष युवाओं की अहम भूमिका है। ग्राफिक एरा जैसे संस्थान की भूमिका इसमें अहम है। साइंस कांग्रेस में ई-वेस्ट, आधुनिक तकनीक और अनुसंधान पर चर्चा होगी। मौके पर डॉ. कमल घनशाला, सौजन्या आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version