26/10/2020
कोविड-19 लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन

राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता कोविड-19 को लेकर जन जागरूकता के साथ ही नकद पुरस्कार जीतने का अवसर भी है। फिल्म के विषय ‘कोविड-19 को लेकर जागरूकता’ और ‘कोविड-19 वॉरियर से विनर तक’ रखे गए हैं। प्रथम विजेता को एक लाख, द्वितीय को 75 हजार और तृतीय विजेता को 50 हजार रुपए नकद पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 30 अक्टूबर तक प्रविष्टियां भेजी जा सकती हैं।