17/07/2024
विद्युत सब स्टेशन में लगी आग पर पाया काबू
चमोली(आरएनएस)। चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर के कोठियाल स्थित विद्युत सब स्टेशन पर बुधवार को लगभग एक बजे अचानक आग लग गई। विद्युत विभाग ने तत्काल इसकी सूचना फायर विभाग को दी। फायर विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने आग पर नियंत्रण पा लिया। इस घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। जिला मुख्यालय समेत आस पास की बड़ी आबादी विद्युत आपूर्ति ठप होने से परेशान रही। इधर बदरीनाथ, पांडुकेश्वर क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बुधवार सुबह बाधित हो गई। जिससे बड़ा इलाका प्रभावित हुआ। अधिशासी अभियंता ने बताया बदरीनाथ हाईवे पर टंगणी नामक स्थान पर पेड़ विद्युत लाइन पर गिरने से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। उसे ठीक करने के लिए कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।