21/08/2020
नाबालिग से छेड़छाड़, धमकी व मारपीट में पांच लोगों पर केस
काशीपुर। नाबालिग किशोरी को वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देने, परिजनों से मारपीट के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसआई महेश कांडपाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी. नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी की मां ने शिकायत देकर कहा था कि पहाड़ी कॉलोनी निवासी मीन, दीपक, मोहित, आशा व अंजली उसकी बेटी को किसी लेटर व वीडियो का हवाला देकर डराते धमकाते और ब्लैकमेल करते हैं। आरोप लगाया कि बीते रोज उसकी बेटी ने उसको सारी बात बताई। इस पर वह इन लोगों के घर पूछने गई लेकिन इन लोगों ने उसको मारपीट वहां से भगा दिया। आरोप लगाया कि इन लोगों ने रास्ते में घेरकर उसकी बेटी से छेड़छाड़ की तथा जान से मारने की धमकी दी। मामले की जांच महिला एसआई रूचिका चैहान को दी गई है।