आवासीय क्षेत्र में टावर लगाने का किया विरोध

काशीपुर(आरएनएस)।  आवासीय क्षेत्र में अवैध तरीके से स्थापित हो रहे मोबाइल टावर को रुकवाने के लिए शुक्रवार को ग्राम धनौरी पट्टी व प्रतापपुर के ग्रामीणों ने कांग्रेसी नेता संदीप सहगल एडवोकट व रवि ढींगरा के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि आवासीय कॉलोनी में अवैध तरीके से मोबाईल टावर स्थापित किये जा रहे हैं। टावर के स्थापित होने से उनके क्षेत्र में रेडिएशन का खतरा बढ़ सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि अपने घर की जमीन पर टावर लगवाने वाला व्यक्ति समझाने पर भी नहीं मान रहा है। टावर लगाने के लिए उसने न तो कहीं से एनओसी ली है और न ही ग्राम पंचायत से अनुमति। उसके द्वारा कृषि भूमि का उपयोग कामर्शियल कार्य के लिए किया जा रहा है। टावर लगाने के स्थान से वन विभाग की अनुमति लिए बगैर हरे भरे पेड़ भी काटे गए हैं। ज्ञापन देने वालों में कपिल, रामकिशन, योगेंद्र सिंह, आदित्य, शिवम् करन, रंजना, शुभाष, शांति, बसंत, यश, मीनु शर्मा, जयपाल, राजीव कश्यप आदि लोग शामिल रहे।


Exit mobile version