विधायक की पट्टी लगाकर चल रहे छात्रों की कार सीज

देहरादून। विधायक की पट्टी लगाकर चल रहे छात्रों की कार पुलिस ने सीज कर दी। गाड़ी पर काली फिल्म लगाकर चलने और बाइक में रेट्रो साइलेंसर लगाकर चलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई। इस दौरान तीन चौपहिया और चार दुपहिया वाहन सीज किए गए। वहीं 12 युवकों के खिलाफ 81 पुलिस ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
क्लेमनटाउन क्षेत्र में एक निजी संस्थान में पढ़ने वाले छात्र आए दिन हुड़दंग करते हैं। कई बार झगड़े और मारपीट से जुड़े वीडियो इस क्षेत्र से वायरल होते हैं। बीते कुछ समय से यहां हुड़दंगियों पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। सोमवार रात पुलिस ने थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। एसओ शिशुपाल राणा ने बताया कि इस दौरान शीशे पर विधायक और वीआईपी का स्टीकर लगी यूपी नंबर की कार समेत काली फिल्म लगाकर चल रहे युवकों की कार सीज हुई। दो अन्य कार शीशे पर काली फिल्म लगाकर चलने के आरोप में सीज की गई। वहीं दो बाइक रेट्रो साइलेंसर लगाने पर चलने सीज हुई। इसके अलावा अन्य नियम तोड़ने पर भी कार्रवाई हुई।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!