गैस सिलेंडर और ठेलियों की आग से अफरातफरी

रुड़की। गैस सिलेंडर और ठेलियों में आग लगने से शहर में दो जगह अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर अग्निशमन कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत कर अग्निशमन कर्मचारियों ने दोनों ही घटनाओं पर जल्द काबू पा लिया। पनियाला रोड शिवपुरम कॉलोनी निवासी अंकुर के गैस सिलेंडर में देर रात लीकेज होने लगी। परिवार के लोगों को दुर्गंध आने लगी तो उन्होंने घबराकर गैस सिलेंडर को घर से नीचे फेंक दिया। इस बीच सिलेंडर ने आग पकड़ ली। दुघर्टना में परिवार का एक व्यक्ति भी झुलस गया। जिसको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। परिवार के लोगों और क्षेत्रवासियों ने आग को अपने स्तर से बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग बुझ नहीं पाई। सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बड़ी सावधानी से सिलेंडर की आग को बुझा दिया। कर्मचारी आग बुझाकर अग्निशमन स्टेशन पहुंचे ही थे कि सूचना मिली की पठानपुरा रोड के पास आग लगी है। सूचना पर अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि करीब पांच ठेलियों में आग लगी है। हवा के कारण आग बड़ी तेजी से आसपास फैलने लगी। जिसके बाद अग्निशमन कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। कर्मचारियों ने खूब पसीना बहा और जिसके बाद उन्होंने ठेलियों में लगी आग को बुझा दिया। आशंका जताई गई कि ठेलियों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के आपस में टकराने से चिंगारी गिरने पर आग लगी होगी। एक ही रात में दो घटनास्थल पर तुंरत मौके पर पहुंचकर कार्य करने पर उच्चाधिकारियों ने स्टेशन कर्मचारियों को शाबाशी दी। टीम में अतर सिंह राणा, विपिन सिंह तोमर, हरिश्चंद्र राणा, देवेंद्र सिंह भंडारी और कांस्टेबल प्रवीण कुमार शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version