विधायक बनने के बाद जोशीमठ पहुंचे लखपत बुटोला
चमोली(आरएनएस)। जोशीमठ पहुंचे नव निर्वाचित विधायक लखपत बुटोला का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नगरवासियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। बुटोला ने जोशीमठ पहुंचकर सबसे पहले भगवान नृःसिंह के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने पूरे नगर क्षेत्र में रोड शो किया। बुटोला ने नगरवासियों से उन्हें जिताने के लिए आभार जताया। रोड शो के दौरान बुटोला ने कहा कि राजेन्द्र सिंह भंडारी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत करके नेता बनाया था लेकिन वे कांग्रेस द्वारा दिए गए जनमत को ठुकरा कर चले गए तो आज जनता ने उन्हें हरा दिया है। कहा कि जनमत का हमेशा सम्मान होना चाहिए। बुटोला ने कहा कि चारधाम यात्रा सुव्यवस्थित चले, आपदा प्रभावित क्षेत्रों और क्षेत्रवासियों के साथ न्याय हो, बदरीनाथ विधानसभा की स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ बने, सड़क और दूरसंचार ठीक रहे यह सभी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेंगी।