विधायक बहुगुणा ने सितारगंज में शुरू किया ऑक्सीजन बैंक

रुद्रपुर। विधायक सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज में ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की है। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन के लिए अस्पतालों में भर्ती नहीं होना पड़ेगा। विधायक की ओर से गठित टीम ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मरीज के घर पर पहुंचायेगी। टीम में तैनात फार्मेसिस्ट घर पर ही ऑक्सीजन देगा। तीन डॉक्टरों की निगरानी टीम उपचार के लिए परामर्श देगी और मरीजों को ऑक्सीमीटर भी मुहैया करायेगी। विधायक सौरभ बहुगुणा ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर से सामुदायिक अस्पताल सितारगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म में 20 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर दिये हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से नहीं जूझना पड़ रहा है। कोरोना ग्रामीण अंचलों में भी लगातार फैल रहा है। इसको देखते हुए उन्होंने ऑक्सीजन बैंक बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए 20 और ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर खरीदे हैं। इनका बैंक बनाया है। सितारगंज क्षेत्र के गांव या नगर में किसी मरीज को ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की जरूरत होने पर मरीज या तीमारदार 15 सदस्यों में किसी से भी सम्पर्क कर सकता है। आधार कार्ड व पॉजीटिव कोरोना रिपोर्ट भेजने पर टीम उसके घर में ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर व ऑक्सीमीटर भेजेगी। इसके लिए दो फार्मेसिस्ट भी तैनात किये हैं। जो मरीजों के घर पर ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीन से मरीज को ऑक्सीजन देंगे। 15 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर सितारगंज में तथा पांच ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर शक्तिफार्म में रखे गये हैं। एक फार्मेसिस्ट सितारगंज तथा एक फार्मेसिस्ट शक्तिफार्म में तैनात किया है। उन्होंने बताया कि ग्राम और नगर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से परिवार के सभी सदस्यों के लिए एन 95 मास्क वितरित कराए जा रहे है। ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।


शेयर करें