02/06/2023
विदेशी दोस्त बनकर लक्सर के युवक से 2 लाख ठगे

रुड़की। फेसबुक पर दोस्त बनी विदेशी युवती ने युवक से महंगे गिफ्ट लेकर भारत आने का वादा किया। बाद में उसने दिल्ली एयरपोर्ट पर गिफ्ट की कस्टम क्लियरेंस के नाम पर युवक से दो लाख से अधिक की रकम ठग ली। युवक की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। लक्सर के एक गांव के युवक ने फेसबुक पर अपना सोशल मीडिया एकाउंट बना रखा है। फरवरी 2023 में इसी एकाउंट पर उसकी दोस्ती लंदन की युवती से हो गई। युवती ने बताया कि 18 अप्रैल में वो घूमने के लिए भारत आ रही है। उसने युवक के लिए गिफ्ट में महंगे आईफोन, टैबलेट व अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान लाने का वादा किया। 18 अप्रैल को युवक के पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी बताया।