विदाई के दौरान मेहमानों से मारपीट

रुड़की। शादी समारोह के दौरान मेहमानों को मारपीट कर घायल कर दिया। शोर शराबा होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी तो हमलावर वहां से जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली को नरेश निवासी टोडा ने तहरीर देकर बताया कि दो दिन पूर्व भतीजी की शादी समारोह का कार्यक्रम था। विदाई के वक्त माजिद अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुस आया और मारपीट की। मारपीट में अभिमन्यु, नितिन, जतिन और सोम कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया। शोर शराबा होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी तो आरोपी खुद को घिरता देख वहां से जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि माजिद, आजिम निवासी जलालपुर समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला दो पक्षों से जुड़ा होने पर सर्तकता बढ़ा दी है। किसी भी पक्ष ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।