विभागीय रुख को देखकर नरम पड़े आईटीआई कर्मी

हल्द्वानी। उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। संघ से जुड़े सभी कर्मचारियों ने बांह में काली पट्टी बांधकर कार्य किया। प्रांतीय अध्यक्ष आरपी जोशी ने बताया कि पूर्व में तय आंदोलन के अनुसार 12 जुलाई तक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन व उसके बाद परीक्षा और प्रवेश प्रक्रिया में असहयोग का कार्यक्रम तय किया गया था। मगर मांगों को लेकर विभाग की ओर से अपनाए जा रहे सकारात्मक रुख को मद्देनजर रखते हुए सांकेतिक प्रदर्शन को 17 जुलाई तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है। बताया कि इस अवधि में संघ से जुड़े सभी कर्मचारी बांह में काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। बताया कि अनुदेशकों, कार्यदेशकों, भंडारी संवर्ग की पदोन्नति करने, कार्यदेशक सेवा नियमावली बनाए जाने, विभागीय ढांचे के पुनर्गठन समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। प्रांतीय महामंत्री पंकज सनवाल ने बताया कि 18 जुलाई को प्रांत कार्यकारिणी की बैठक में आगामी कार्यक्रम तय किया जाएगा। विरोध जताने वालों में प्रांतीय कोषाध्यक्ष पीके जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओपी उनियाल, प्रचार मंत्री मोहित चौहान, मेजर सिंह पुंडीर, हरि प्रसाद सेमवाल, किशन सिंह जड़ौत, रमेश चमोली आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!