
हल्द्वानी(आरएनएस)। क्षेत्र के किसानों ने उद्यान विभाग की ओर से नियुक्त वेंडर कंपनी पर काश्तकारों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बुधवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कुमाऊं कमिश्नर रावत को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि उद्यान विभाग कोलकाता की वेंडर कंपनी के साथ करार किया है। जिसके तहत किसानों ने उद्यान विभाग के माध्यम से इस वेंडर कंपनी को बैंक से एक साल पहले पॉलीहाउस लगाने को रकम जमा की थी। लेकिन वेंडर कंपनी ने अबतक पॉलीहाउस नहीं लगाए हैं। किसान मामले में जिलाधिकारी, उद्यान विभाग और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा चुके हैं। मामले में अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। किसानों ने कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए किसानों का पैसा वापस दिलाने के साथ ही कंपनी के कार्यों की जांच करने की मांग की। मामले में कमिश्रर ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। ज्ञापन में शिवसेना के कुमाऊं मंडल प्रमुख पूरन चन्द्र भट्ट, जिला सचिव सुरेश टम्टा ने हस्ताक्षर किए थे।


