वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की बिजली कटौती बंद करने की मांग
हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने ज्वालापुर क्षेत्र में की जा रही अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के की जा ही बिजली कटौती के चलते क्षेत्र की जनता को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों से जब इस संबंध में पूछा जाता है तो अधिकारी कुछ भी बताने के बजाए जिम्मेदारी से बचने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले तो जनता को सब्जबाग दिखाए जाते हैं। लेकिन सरकार बनने के बाद राजनीतिक दल जनता को भूल जाते है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बिजली कटौती करने से पूर्व जनता को सूचना दी जाए ताकि जनता वैकल्पिक तैयारी कर सके। मांग करने वालों में एमसी त्यागी, हरदयाल अरोड़ा, बाबूलाल सुमन, ताराचंद, सुरेश धीमान, छोटन सिंह, राजपाल सिंह, योगेंद्र राणा, ताराचंद, गुलाब राय, सुखबीर सिंह, श्याम सिंह आदि संगठन के सदस्य शामिल रहे।