वन्यजीव संस्थान से लौट रही शोधार्थी से मोबाइल झपटा

देहरादून(आरएनएस)। पटेलनगर में बाइक सवार बदमाशों ने ऑफिस से घर लौट रही भारतीय वन्य जीव संस्थान की शोधार्थी का मोबाइल छीन लिया। गनीमत रही की छीनाझपटी में महिला चोटिल नहीं हुईं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि योगिता निवासी नियर धौबी चौक पार्क पटेलनगर ने तहरीर दी कि वो भारतीय वन्य जीव संस्थान चंद्रबनी में रिसर्चर हैं। गुरुवार देरशाम वो ऑफिस से घर लौट रहीं थी। मोबाइल उनके हाथ पर ही था। इस दौरान धौबी चौक से करीब 100 मीटर पहले पीछे से आ रही रही एक बाइक उनके समीप रुकी और बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया। उन्होंने शेर माचाया लेकिन बाइक सवार युवक फरार हो गए। छीनझपटी में महिला सड़क पर गिरने से बाल बाल बची। उधर, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की जांच में दो युवक संदिग्ध पाए गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। बता दें दून में कुछ समय से इस प्रकार की वारदातें हो रही हैं। हाल ही में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला वनकर्मी के गले से सोने की चेन झपट ली थी।

error: Share this page as it is...!!!!