वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
बागेश्वर। दिनांक 20.11.2020 को मनीष कुमार वन क्षेत्राधिकारी बागेश्वर रेंज ने कोतवाली बागेश्वर में लिखित तहरीर दी कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान रैखोली ग्राम के समीप 3 व्यक्तियों को चीड़ के वृक्ष को काटते हुए पाया गया, जिस संबंध में उक्त व्यक्तियों से चीड़ के वृक्ष को काटने का आदेश दिखाने व वृक्ष को काटने से रोके जाने पर उक्त व्यक्तियों ने जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से वार करने का प्रयत्न करने लगे। वन क्षेत्राधिकारी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली बागेश्वर में उक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके पर वन विभाग की टीम द्वारा 1 आरोपी प्रताप राम पुत्र भवान राम निवासी ग्राम रैखोली पो0- बिलौना थाना, जिला बागेश्वर को गिरफ्तार किया गया। मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी बागेश्वर द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर को निर्देशित किया गया। मामले में डी0आर0 वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर द्वारा उक्त घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा आज आरोपी विनोद चंद्र जोशी पुत्र त्रिलोक चंद्र जोशी उम्र- 45 वर्ष, निवासी ग्राम रैखोली बागेश्वर तथा पूरन चंद्र पाण्डे उर्फ सुनील पुत्र रमेश चंद्र पाण्डे उम्र- 22 वर्ष निवासी ग्राम बिलौना, बागेश्वर को बिलौना पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में म0उ0नि0 निशा पाण्डे, आरक्षी भुवन सिंह शामिल थे।