वन विभाग ने सिप्टी क्षेत्र में लगाए दो कैमरे

चम्पावत। वन विभाग ने सिप्टी क्षेत्र में दो कैमरे लगाए हैं। गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ये कैमरे लगाए गए हैं। बीते कुछ दिनों से यहां गुलदार दिनदहाड़े दिख रहा है। इससे ग्रामीणों में दहशत है। सिप्टी क्षेत्र के ग्रामीणों में गुलदार को लेकर अभी भी डर का माहौल है। स्थानीय ग्रामीण शेखर पंगरिया, बृजेश सिंह, दिनेश जोशी, पूरन सिंह, चंदन सिंह, भवान सिंह, नरेश भट्ट, प्रवेश पंगरिया और प्रकाश भट्ट ने बताया कि यहां बीते शुक्रवार से गुलदार दिखाई दे रहा है। शनिवार को गुलदार दिन दहाड़े जीआईसी के पास तक आ पहुंचा। ग्रामीणों ने गुलदार दिखने की सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क करने और गुलदार पर नजर रखने के लिए चार वन कर्मियों की तैनाती की। वन दरोगा चतुर सिंह ने बताया कि बीते रविवार को विभाग ने गुलदार की गतिविधियों को देखने के लिए दो ट्रैप कैमरे लगाए हैं।


Exit mobile version