फार्मासिस्टों ने काला फीता बांध किया प्रदर्शन
चम्पावत। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने लंबा समय बीतने के बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर नाराजगी जताई है। विरोध में फर्मासिस्टों ने बांह में काला फीता बांध कर प्रदर्शन किया। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया। सोमवार को फार्मासिस्टों ने चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की। चम्पावत जिला अस्पताल में जिलाध्यक्ष विष्णुगिरी गोस्वामी और जिला मंत्री डॉ.सतीश चंद्र पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने आईपीएचएस मानकों के तहत फार्मासिस्ट संवर्ग का पुनर्गठन किया है। लेकिन तीन माह बीतने के बाद भी महानिदेशक की अध्यक्षता में गठित समिति ने एक बार भी बैठक नहीं की है। कहा कि पुनर्गठन में सीएमओ के अधीन यात्रा, मेला, वीआईपी आदि ड्यूटी के लिए स्थगित रखे गए 63 पदों को क्रियाशील किए जाने की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। संगठन ने दस वर्ष की सेवा पर प्रथम एमएसीपी देने, फार्मेसी प्रेक्टिस रेगुलेशन 2015 के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने, राज्य फार्मेसी काउंसिल का चुनाव कराए जाने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेश जोशी, मनोज कुमार टम्टा, मनोज पुनेठा, प्रमोद पांडेय, जगदीप राणा, गिरीश खर्कवाल, संजय वर्मा, सुरेंद्र नाथ, परीक्षा राणा, अनीता अधिकारी शामिल रहीं।