नाबालिग लड़की की फर्जी आईडी बना अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी

चम्पावत। टनकपुर की एक नाबालिग लड़की ने बनबसा के एक युवक पर उसकी फर्जी फेसबुक आइडी बनाने और अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने नाबालिग के परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बनबसा के फागपुर निवासी नरेश टम्टा पुत्र नाथू राम ने टनकपुर क्षेत्र की एक किशोरी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। नाबालिग की मां ने तहरीर देते हुए कहा आरोपी युवक उसकी पुत्री को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। जब उसकी पुत्री ने विरोध किया तो आरोपी युवक उससे पचास हजार रूपये की मांग करने लगा। परिजनों ने बताया कि आरोपी नाबालिग को लगातार धमका रहा है। जिससे वह लोग मानसिक तनाव में आ गए हैं। इधर, कोतवाल हरपाल सिंह ने कहा किशोरी की मां की तहीर पर बनबसा निवासी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version