महिला को ठगने वाला शातिर चढ़ा हत्थे

ऋ षिकेश। कोतवाली पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। उसके पास से ऋषिकेश और रूडक़ी में हुई घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ एक जोड़ी कुंडल, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 2 हजार की नकदी बरामद की है। हत्थे चढ़ा आरोपी आठ दिन पहले ऋषिकेश में एक महिला को झांसा देकर उसके आभूषण लेकर चंपत हो गया था।कोतवाली पुलिस के मुताबिक 24 जुलाई दोपहर शिव देवी कैंतुरा पत्नी नैन सिंह कैंतुरा निवासी ऋषिलोक कॉलोनी, आशुतोषनगर, ऋषिकेश नटराज चौक से अपने घर लौट रही थी, इसी बीच आशुतोषनगर स्थित बालाजी बगीचे वाली गली में बाइक सवार दो युवक उनके पास आए। किसी का पता पूछने के बहाने उन्हें पहले बातों में उलझाया। बाइक सवार जेवर दोगुना करने का झांसा देकर महिला का मंगलसूत्र, कान के कुंडल, चांदी की अंगूठी लेकर चंपत हो गए।ठगी की शिकार महिला की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी। मामले में पुलिस ने टीम गठित कर जांच तेज की। आसपास के जनपद के अपराधियों की कुंडली खंगाली। पुलिस को शुक्रवार देर रात उस समय सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर रेलवे फाटक से बाइक सवार एक संदिग्ध को पकड़ा। पूछताछ में उसने ऋषिकेश में महिला से ठगी का जुर्म कबूला।कोतवाल रितेश साह ने बताया कि हत्थे चढ़ा आरोपी गुलजार पुत्र सुक्रउद्दीन निवासी मोहम्मदपुर घड़ी थाना किठौर, जिला मेरठ हाल पता ग्राम शिकारपुर थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार बेहद शातिर है। 26 जुलाई को गंगनहर रुडक़ी में भी एक महिला से ठगी की घटना को अंजाम दे चुका है। उसके पास से दोनों घटना में प्रयुक्त बाइक समेत अन्य सामान मिला है। बताया कि फरार साथी को तलाश किया जा रहा है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version