17/11/2023
बिहार की कोर्ट से दून पुलिस ने लिया ट्रांजिट रिमांड
देहरादून। रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट मामले में बिहार से गिरफ्तार दो अभियुक्तों से दून पुलिस पूछताछ करेगी। पुलिस ने अभियुक्तों का हाजीपुर कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लिया है। दून पुलिस ने घटना में शामिल अभियुक्तों को फंडिंग करने व षड्यंत्र में शामिल अमृत कुमार तथा व विशाल कुमार को 15 नवंबर को गिरफ्तार किया था। दोनों अभियुक्तो को बिहार में हाजीपुर कोर्ट में पेश कर पुलिस द्वारा उनका ट्रांजिट रिमांड लिया गया है।
दून पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है। जहाँ घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी। इससे पूर्व, पुलिस ने नोएडा में बदमाशों कीक फ्लैट को भी खंगाला। महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की बात कही है।