06/10/2023
वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
अल्मोड़ा। जिला मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने बताया कि दिनांक 04 सितम्बर, 2023 को केदार पुल के पास बस संख्या यूके0-04पीए0360 व मोटर साइकिल यूके-01सी5618 की आपस में टक्कर होने से मोटर साईकिल सवार घायल हो गया था जिसे उपचार हेतु 108 वाहन के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैण लाया गया। उक्त दुर्घटना में घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार होने के बाद हायर सेन्टर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी को रैफर किया गया। उन्होंने उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जाँच हेतु उप जिलाधिकारी भिकियासैण को जॉच अधिकारी नामित किया जाता है। उन्होंने जॉच अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वाहन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जॉच कर सुस्पष्ट जांच आख्या एक पक्ष के अन्दर जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।