
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी पुलिस ने हरिद्वार के रहने वाले चार आरोपियों को 970 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 14 हजार रुपये नकद कैश भी बरामद किया है। चरस की बाजार कीमत करीब एक लाख है।
प्रभारी निरीक्षक मनेरी दिनेश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली मनेरी पुलिस टीम ने रूटीन चेकिंग अभियान के तहत भटवाड़ी में गंगोत्री हाईवे पर बार्सू बैंड के पास 970 ग्राम अवैध चरस पकड़ी। पुलिस ने पंकज रावत पुत्र स्व. प्रेम सिंह रावत 30 वर्ष व राजीव गौतम पुत्र स्व. सोहन लाल 32 वर्ष, दीपक राठी पुत्र धर्मपाल सिंह, जगदीश सैनी पुत्र बृजपाल सिंह, 27 वर्ष को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी कनखल हरिद्वार में रहते हैं। पुलिस ने इनसे 97 हजार की चरस बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। टीम में दिनेश कुमार, जयप्रकाश, दिनेश तोमर, संजय सिंह, सोवेन्द्रपाल थे।

