उत्तरकाशी में इंटर का 90.12 व हाईस्कूल में 83.58 प्रतिशत रहा रिजल्ट
उत्तरकाशी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल की ओर से घोषित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणामों में उत्तरकाशी में इंटर का परीक्षा परिणाम 90.12 तथा हाईस्कूल का 83.58 प्रतिशत रहा। वहीं बोर्ड की इस परीक्षा में इंटर के 3 और हाईस्कूल के 14 छात्र-छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 की बोर्ड परीक्षा में उत्तरकाशी जनपद से इंटर में कुल 4586 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 4133 परीक्षार्थी पास हुए और परीक्षा परिणाम 90.12 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इंटर की बोर्ड परीक्षा में जनपद से 3 छात्र टॉपर रहे। वहीं दूसरी ओर हाईस्कूल में 5490 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 4589 छात्र-छात्राएं पास हुए और परीक्षा परिणाम 83.58 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 14 छात्रों ने टॉप किया है। इंटर व हाईस्कूल दोनों ही परीक्षाओं में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का रिजल्ट बेहत्तर रहा। उन्होंने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। वहीं राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने जिले के परीक्षा परिणाम को लेकर हर्ष व्यक्त और सभी पास हुए छात्र-छात्राओं को बधाई दी।