बागेश्वर: उत्तरायणी मेला संपन्न कराने में पुलिस की भूमिका अहम

पूरा मेला क्षेत्र दो जोन तथा छह सेक्टर में विभाजित

बागेश्वर। उत्तरायणी मेला एवं मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम देखते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पुलिस के जोनल, सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस कार्मिकों की ब्रीफिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार को नरेंद्रा पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे मेले क्षेत्र को दो जोन तथा छह सेक्टर में विभाजित किया गया है। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी तालमेल से कार्य कर शांतिपूर्वक मेला संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। मेले को संपन्न कराने में पुलिस की अहम भूमिका होती है, इसलिए जिस किसी को जो ड्यूटी दी गई है उसे पूरी सर्तकता व ईमानदारी के साथ करें। उन्होंने कहा कि उत्तरायणी मेला दो साल बाद हो रहा है, इस वर्ष अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है, सभी अपनी-अपनी तैनाती स्थल पर सतर्क होकर ड्यूटी करें तथा सख्ती बरतें। उन्होंने कहा कि कलाकारों के सेफ हाउस पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी जाए, तांकि कोई भी असमाजिक तत्व वहां तक न पहुंच पाए। मंच से दर्शक दीर्घा तक उचित दूरी बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को निकलने वाली झांकी के समय यातायात पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा, पुलिस कर्मी इसका विशेष ध्यान रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक वर्मा ने कहा कि कोई भी असमाजिक तत्व मेले में व्यवधान करने की कोशिश करता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने पुलिस कार्मिकों को ऐसे तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए उनके मंसूबों को हत्तोसाहित करने को कहा। सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने तैनाती स्थल का निरीक्षण कर अन्य कार्मिकों से समन्वय करते हुए आपस में फोन नंबर साझा करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यातायत चॉक-चौबंद रखेंगे तथा जहां यातायात प्रतिबंधित है वहां वाहनों का आवागमन किसी भी दशा में न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए, इस कार्य में कोताही या शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा मेले को संपन्न कराने के लिए बाहरी जिलों से भी फोर्स बुलाई है, यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या हो तो वे वैलफेयर अधिकारी अंकित कंडारी से संपर्क कर सकते हैं, ताकि समस्या का सामाधान किया जा सके। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, आशोक सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version