सकलानी को मिली सीईओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी

बागेश्वर। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पदमेंद्र सकलानी को मुख्य शिक्षा अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। सीईओ के अवकाश पर होने के कारण जीआईसी के प्रधानाचार्य प्रमोद तिवाड़ी अब तक यह जिम्मेदारी निभा रहे थे। विद्यालयी शिक्षा के महानिदेशक आर मीनाक्षी सुंदरम के हस्ताक्षर से जारी पत्र के अुनसार बागेश्वर के जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक सकलानी को सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह जिम्मेदारी अग्रिम आदेश तक जारी रहेगी। मालूम हो कि सीईओ नरेश शर्मा फरवरी से लंबी छुट्टी पर हैं। तब से जीआईसी के प्रधानाचार्य तिवाड़ी यह जिम्मेदारी निभा रहे थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version