Bageshwar । 18 हजार मानदेय तथा विभाग में नियमित नहीं करने से खफा आशाओं ने सीएचसी कांडा में किया प्रदर्शन

बागेश्वर : 18 हजार मानदेय तथा विभाग में नियमित नहीं करने से खफा आशाओं ने सीएचसी कांडा में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना के दौरान निभाई गई ड्यूटी के अलावा टीकाकरण में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन सरकार को उनकी भूमिका दिख नहीं रही है।
उन्हें झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं। उन्होंने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। तहसील की आशाएं शनिवार को कांडा पहुंची। यहां सीएचसी में प्रदर्शन किया और बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की।
वक्ताओं ने कहा कि कोविड काल में आशाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी ईमानदारी से ड्यूटी की। सामुदायिक क्वारंटीन सेंटर से लेकर होम क्वारंटीन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सेवा की।
ऑक्सीजन लेबल तक नापा, लेकिन सरकार को उनके काम नहीं दिख रहे हैं। वे 18 हजार मानदेय की मांग लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें बरगलाने का काम कर रही है। सरकार से नियमितिकरण की मांग की है।
मांग करने वालों में हेमा भट्ट, भागरीथी रावत, गीता कांडपाल, शांति धामी, जानकी साह, लक्ष्मी पांडेय, निर्मला धपोला, भावना धपोला आदि मौजूद रहे।