उत्तरायणी महोत्सव के लिए दुकानों की बुकिंग शुरू

हल्द्वानी। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में 8 जनवरी से उत्तरायणी महोत्सव शुरु होने वाला है। इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को डॉ. चंद्रशेखर तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। निर्णय लिया गया कि 1 दिसंबर से मेले में लगने वाले स्टालों की बुकिंग शुरू की जाएगी। 2 दिसंबर को सामान्य जन को दुकानों का आवंटन होगा। दुकानों का आवंटन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा। सभी इच्छुक समय से बुकिंग करवा लें। इच्छुक दुकानदारों को आधार कार्ड, दो फोटो, अपने व्यवसाय से संबंधित अभिलेख लाने होंगे। बैठक में कार्यक्रमों को संपन्न कराने के लिए संयोजक की भी नियुक्ति किए गए। मेला संयोजक पूरन चंद भंडारी व हेम भट्ट को बनाया गया। खेल संयोजक लक्ष्मण सिंह मेहरा, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक स्मित तिवारी, रैली संयोजक त्रिलोक बर्नोली बनाया गया। बताया गया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हर शनिवार को समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। यहां देवेंद्र तोलिया, हेमंत सिंह बगड़वाल, लक्ष्मण सिंह, कैलाश जोशी, भुवन जोशी, चंद्रशेखर परगाई, तरुण नेगी, वीरेंद्र गुप्ता, गोपाल सिंह, ललित प्रसाद आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version