सेवानिवृत्त सर्वे अमीन से भूमि की पैमाइश कराने पर होगी कार्रवाई: कमिश्नर

हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर ने रामनगर में सेवानिवृत्त सर्वे अमीन से भूमि की पैमाइश कराए जाने को गंभीरता से लिया है। मामले में उन्होंने एसडीएम को फटकार लगाते हुए फिर से इस तरह का प्रकरण सामने आने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है। शनिवार को कैंप कार्यालय में कुमाऊं कमिश्नर ने जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान रामनगर में रिटायर्ड सर्वे अमीन से पैमाइश का कार्य कराने का मामला सामने आया। इस पर कमिश्नर ने कहा कि सेवानिवृत्त अमीनों से भूमि की पैमाइश कराना न्यायसंगत नहीं है। क्योंकि वर्तमान में किसी भी सेवानिवृत्त अमीन को भूमि की पैमाइस का लाइसेन्स नहीं दिया गया है। कमोला निवासी विमला बिष्ट ने भूमि की अदला-बदली के बाद दाखिल खारिज नहीं होने का मामला उठाया। जिस पर मण्डलायुक्त ने आगामी शनिवार को दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का समाधान करने के निर्देश दिए। हल्दूचौड़ निवासी चिंतामणि तिवारी ने 2016 में खरीदी गई जमीन की दाखिल खारिज नहीं होने का मामला उठाया। जिस पर मंडलायुक्त ने प्रकरण को लैंड फ्रॉड समिति में शामिल करते हुए अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए। एसडीएम मनीष सिंह, रेखा कोहली, जिला सूचना अधिकारी ज्योति सुंदरियाल, तहसीलदार संजय कुमार मौजूद रहे।