सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ की बैठक में उठी पुरानी पेंशन और नियुक्ति की मांग

अल्मोड़ा। सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक सिंचाई खंड कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं और लंबित मांगों पर गंभीरता से चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने हाल ही में गठित कार्यकारिणी को बधाई दी और विश्वास जताया कि नई टीम कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस प्रयास करेगी। बैठक में प्रमुखता से विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी को लेकर चिंता जताई गई। सदस्यों ने कहा कि स्टाफ की कमी के कारण विभागीय कार्यों की गति प्रभावित हो रही है, जिससे आम जनता को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में लंबे समय से लंबित पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को दोहराया गया। कर्मचारियों का कहना था कि इस विषय पर कई बार मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इसके साथ ही सुगम से दुर्गम और दुर्गम से सुगम स्थानांतरण में समानता लाने, स्थानांतरण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने, अनुवेशक की नियुक्ति और रिक्त पदों को शीघ्र भरने जैसी मांगें भी बैठक में उठाई गईं। बैठक में शाखाध्यक्ष इ. सिद्धार्थ साह, सचिव दीप चंद्र, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र नगरकोटी, जिला सचिव विनोद कुमार जोशी सहित ललित जोशी, नंदन सिंह बिष्ट, जतिन शर्मा, लक्ष्मण सिंह, रेनू रावत, राकेश कुमार, दिव्या बिष्ट, विशाखा वर्मा, सौरभ तिवारी, रोहित जोशी और महेंद्र सिंह बिष्ट उपस्थित रहे।