अल्मोड़ा में ओवरलोडिंग पर सख्ती, 04 वाहन चालकों पर कार्रवाई

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जनपद में लापरवाह और यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों के विरुद्ध पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को इंटरसेप्टर यूनिट ने ओवरलोडिंग कर यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले दो बस चालकों और दो बोलेरो चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट चालान और ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की। अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और सीओ ट्रैफिक गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पांडे अपनी टीम के साथ अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के लोधिया, करबला और चौसली क्षेत्रों में चेकिंग अभियान में जुटे रहे। इस दौरान बस चालकों द्वारा पांच-पांच और बोलेरो चालकों द्वारा दो-दो सवारियां अधिक बैठाए जाने पर सख्त कार्रवाई की गई। चेकिंग अभियान के दौरान कुल 25 वाहन चालकों के खिलाफ यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने साफ किया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।