उत्तरांचल विवि में प्लांट साइंस रिसर्च की उपयोगिता बताई
देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय में एडवांसेज इन प्लांट साइंस रिसर्च पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलाधिपति जितेंद्र जोशी, उपकुलपति प्रोफेसर डॉ. राजेश बहुगुणा, विश्वविद्यालय के निदेशक प्रोफेसर डा. अभिषेक जोशी, विज्ञान संकाय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, विशेष अतिथि वीसीएसजे बागवानी एवं वानिकी विवि के कुलपति डा. एके कर्नाटक, कृषि संकाय हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के डीन डा. जेएस चौहान, आईसीएआर शिमला के पूर्व वैज्ञानिक डा. आरके अरोरा,डॉ0 संजय सचान प्रोफेसर एवं हेड गोविन्द बल्लभ पंत यूनिर्वसिटी ऑफ एग्रीकल्चर के हैड डा. संजय सचान और प्लांटिका फाउंडेशन के निदेशक डा. अनूप बडोनी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।इसके बाद डा. अजय सिंह ने आज के समय में प्लांट साइंस रिसर्च की उपयोगिता की जानकारी दी। प्रोफेसर डा. राजेश बहुगुणा ने मानव जीवन में कृषि के महत्व की जानकारी दी। एपीसीसीएफ डा. कपिल जोशी ने आनलाइन जुड़ते हुए बताया कि बंजर भूमि को कैसे उपजाऊ बनाया जा सकता है।