उत्तराखंड पूर्व पैरामिलिट्री कल्याण समिति अल्मोड़ा की बैठक में पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर मंथन
अल्मोड़ा। उत्तराखंड पूर्व पैरामिलिट्री कल्याण समिति अल्मोड़ा की बैठक नगर पालिका सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कुमाऊं मंडल अध्यक्ष मनोहर सिंह नेगी द्वारा व संचालन सचिव रूप सिंह द्वारा किया गया। बैठक में वक्ताओं की पांच सूत्री मांगों को लेकर मंथन किया गया कि यदि इन पर सरकार द्वारा निर्णय नहीं लिया जाएगा तो आगामी लोकसभा चुनाव का उत्तराखंड पूर्व पैरामिलिट्री कल्याण समिति बहिष्कार करेगी। इसके लिए रणनीति आगामी 29 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित बैठक में लिया जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने एक रैंक एक पेंशन, कैंटीन में 50% जीएसटी में छूट, पैरामेडिकल बोर्ड का सभी जिलों में गठन, हल्द्वानी में जीजीएचएस सुविधा की मांग रखी। बैठक में बताया गया कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पेंशनरों के खाते को सीएपीपीएफ में परिवर्तन किया जा रहा है जिससे सदस्यों को कई सुविधाएं व 30 लाख का बीमा, फ्री ड्राफ्ट आदि सुविधा मिलेगी, जिसके लिए सभी सदस्यों से खाता परिवर्तन करने को कहा गया। बैठक में जगदीश चंद्र, हेमंत कुमार पंत, तेजपाल, हर्षवर्धन चौधरी, महेंद्र नाथ, दीवान बोरा, आर के खुल्बे, पूरन सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।