उत्तराखंड पुलिस की आवभगत से कांवड़िए गदगद

ऋषिकेश। शनिवार को रायवाला थाना क्षेत्र के नेपाली फार्म पर ऋषिकेश से नीलकंठ मंदिर की ओर जाने वाले कांवड़ियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराने के लिए स्टॉल लगाया गया। मौके पर मौजूद एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने कांवड़ियों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। साथ ही फल और पानी की बोतलें भी उपलब्ध करायी। दिल्ली, हरियाणा, यूपी से आए कांवड़िए उत्तराखंड पुलिस की आवभगत से गदगद नजर आए। मौके पर थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी, एसआई कुशाल सिंह रावत , नीरज कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं, ऋषिकेश क्षेत्र में कांवड़ मेले में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने फल और पानी की बोतल वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।


Exit mobile version