जैसे प्यारे बच्चे को डांटा जाता है, वैसे ही हरक सिंह रावत को भी डांटेंगे : दुष्यंत गौतम

देहरादून। कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे वीडियो में वह प्रदेश में सत्ता चलाने वालों पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि मंत्री ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि वह इस दौरान किसी व्यक्ति की आपत्तिजनक भाषा पर आपत्ति जता रहे थे।
हरक सिंह के बयान पर भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा है कि हरक के बयान को अनुशासनहीनता माना गया है। जैसे प्यारे बच्चे को डांटा जाता है, वैसे ही हरक सिंह रावत को भी डांटेंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है कि मैंने हरक सिंह रावत से इस बारे में बात की है। कहा कि इस बारे में हरक से पूछा गया है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को पूरे परिप्रेक्ष्य में नहीं देखा गया।
बता दें कि मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें हरक सिंह रावत कह रहे हैं कि उत्तराखंड के शहीद और आंदोलनकारी आंसू बहा रहे हैं। नालायकों के हाथों में सत्ता सौंप दी है। उनके इस वीडियो से सत्ता के गलियारों में खलबली मच गई है। यह वीडियो उनके मसूरी के किसी कार्यक्रम की बताई जा रही है, जो एक कॉमरेड नेता की याद में हो रहा है। हालांकि जब हरक के अधिकारियों से इसके बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। किसी कॉमरेड नेता ने उत्तराखंड की सियासत को लेकर यह भाषा बोली थी, जिस पर मंत्री हरक आपत्ति जता रहे थे।