पुलिस कांस्टेबल भर्ती के प्रवेश पत्र हुए जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

देहरादून। उत्तराखण्ड में पुलिस कांस्टेबल के 1521 पदों पर भर्ती की परीक्षा के लिए शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा में औपबन्धिक रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 18 दिसम्बर, 2022 को राज्य के 13 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आठ दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) से मिली 18 भर्तियों में राज्य लोक सेवा आयोग पहली समूह-ग भर्ती की परीक्षा कराने जा रहा है। पुलिस विभाग में आरक्षी, पीएसी, आईआरबी, अग्निशामक के 1521 पदों पर भर्ती के लिए 2,58,448 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 1,80,005 उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा दी थी, जिनमें से 1,30,445 उम्मीदवार पास हुए थे। इस बीच यूकेएसएसएससी में हुए घोटालों के मद्देनजर यह भर्ती राज्य लोक सेवा आयोग को मिल गई। शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा में औपबन्धिक रूप से सफल घोषित अभ्यर्थी प्रवेश पत्र 8 दिसम्बर, 2022 से आयोग की वेबसाइट https://ukpsc.net.in/ या https://ukpsc.net.in/policeConstadmit/ से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से कोई सूचना/प्रवेश-पत्र (Admit Card) भेजे नहीं जाएंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version