उपखनिज के फर्जी रवन्नों पर मुकदमा
ऋषिकेश। नगर क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर तहसील टीम चेकिंग में लगी है। फर्जी रवन्नों की जरिए क्षमता से अधिक उपखनिज ले जाते हुए दो ट्रक टीम ने पकड़े हैं। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालकों के खिलाफ धोखाधाड़ी और षड्यंत्र रचने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल ट्रक पुलिस के कब्जे में हैं। जबकि, अज्ञात चालकों की पहचान को पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक लालतप्पड़ के नजदीक डोईवाला तहसील की टीम अवैध खनन की जांच को वाहन चेकिंग में लगी थी। इस बीच उपखनिज से लदे दो ट्रक रोककर रवन्नों की जांच की गई, इसमें रवन्ने फर्जी मिले। ट्रकों में निर्धारित क्षमता से अधिक उपखनिज भरा मिला। चालक मौके से फरार हो गए। ट्रकों को कब्जे में लेकर टीम ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
मामले में खनिज मोहर्रिर कुमेर सलाल की शिकायत पर पुलिस ने ट्रकों को सीज करते हुए अज्ञातों चालकों पर मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत कार्रवाई की गई है। अज्ञात ट्रक चालकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।