उत्तराखंड ओलंपिक खेल के लिए मुक्केबाजी टीम का चयन
हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के पदाधिकारियों ने रोशनाबाद स्टेडियम में सोमवार को राज्य स्तरीय ओलंपिक के लिए मुक्केबाजी टीम का चयन किया। इसमें महिला-पुरुष मुक्केबाजी खिलाड़ियों ने अपने भार वर्ग में अच्छा प्रदर्शन किया। सचिव नवीन चौहान ने बताया कि 51 किलो भारवर्ग में पवन सिंह, 54 किलो भार वर्ग में आशीष शर्मा 57 किलो भार वर्ग में संगीत जोशी, 60 किलो भार वर्ग में विशाल सालार, 63 किलो भार वर्ग में अनिकेत, 67 किलो भार वर्ग में अमित लाल और 75 किलों भार वर्ग में नीरज शर्मा का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया संघ के उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार, सह सचिव राकेश चौधरी आदि के मार्गदर्शन में की गई। गया। संरक्षक पूर्व लोकपाल सुनीता चौधरी ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रतिभा दिखाई। अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग करने कहा कि हरिद्वार के विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण पा रहे विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी अब मुक्केबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर नाम रोशन कर रहे हैं।