उत्तराखंड में फिल्म नीति से खुलेंगे तरक्की के द्वार

देहरादून(आरएनएस)। आंचलिक फिल्म एसोसिएशन ने उत्तराखंड की फिल्म निति का स्वागत किया है। एसोसिएशन ने कहा कि इससे फिल्मकारों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए मजबूती से काम हो पाएंगे। उत्तरांचल प्रेसक्लब में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री ने कहा कि नई फिल्म निति से आंचालिक फिल्म निर्माण के आर्थिक द्वार खुल गए हैं। जरुरत है इसे सही तरीके से लागू किया जाए। महासचिव गंभीर सिंह जायड़ा ने कहा कि एसोसिएशन से उत्तराखंड के फिल्मकारों, कलाकारों को जोड़ा जाएगा, ताकि फिल्म नीति से सभी को कार्य करने का मौका मिल सके। इस दौरान नाट्यकार और फिल्मकार डा. राकेश भट्ट को सम्मानित किया गया। भट्ट राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। मौके पर बृजेश भट्ट, प्रो. संपूर्ण सिंह रावत, अभिषेक मैंदोला, डा. अमर देव, दुर्गा सागर, विनोद रतूड़ी, गोकुल पंवार, डा. सतीश कोश्यारी, प्रेम पंचोली, विजय शर्मा, नंद किशोर हटवाल आदि मौजूद थे।