उत्तराखंड में बिल लाओ इनाम पाओ स्कीम अब खत्म

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड में बिल लाओ इनाम पाओ योजना अब खत्म हो गई है। योजना का अंतिम लक्की ड्रा गुरुवार को विधानसभा स्थित सभागार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मौजूदगी में निकाले गए। मार्च माह में यह लक्की ड्रा किया जाना था, लेकिन लोकसभा चुनाव आचार संहिता के चलते इसे स्थगित कर दिया था। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल की मौजूदगी में मार्च के भाग्यशाली 1500 विजेताओं के लक्की ड्रा निकाले गए। इनमें से 500 विजेताओं को स्मार्टफोन, 500 को स्मार्ट वाच और 500 विजेताओं को ही इयरपोड्स वितरित किए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने बताया कि राज्य में एक सितंबर, 2022 में यह योजना शुरू की गई थी। योजना के तहत प्रत्येक माह बिलिप एप में क्रय सामग्री के बिल अपलोड करने वाले उपभोक्ताओं का लक्की ड्रा के जरिए ईनाम वितरित किए गए। कहा कि योजना का मकसद उपभोक्ताओं को बिल लेने के संबंध में जागरूक करने के लिए किया गया था। राज्य में यह योजना सफल रही और अन्य प्रांत भी इसे लागू करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में 86905 उपभोक्ताओं ने भागीदारी की। उपभोक्ताओं ने कुल 639057 अपलोड़ किए थे। इन बिलों के जरिए 269.50 करोड़ रुपये की खरीददारी की गई। इस दौरान आयुक्त राज्य कर डा. अहमद इकबाल, अपर आयुक्त आईएस बृजवाल, अनिल सिंह, संयुक्त आयुक्त श्याम तिरूवा आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version