महिला दिवस पर कन्या का विवाह सम्पन्न

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मौके पर कन्या के विवाह का आयोजन अभय मठ पार्क रोड प्रांगण में किया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद श्रीमहंत रविंद्र पुरी के पावन सानिध्य में हुए विवाह आयोजन में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल का विशेष सहयोग रहा। श्री शंकरेश्वर महादेव अभय मठ महिला मंडल पार्क रोड में हुए आयोजन दूल्हा-दुल्हन ने मंदिर पहुंचकर भगवान श्री शंकरेश्वर महादेव के दर्शन किए और उनसे सुखद दांपत्य जीवन की प्रार्थना की। भजनों की धुन पर उपस्थित अतिथियों ने मंदिर प्रांगण में दोनों को शुभकामनाएं दी। आचार्य भारत भूषण भट्ट ने विवाह सम्पन्न करवाया। वरमाला के पश्चात मंदिर में भोजन प्रसाद व नाश्ते की व्यवस्था की गई। मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, सविता कपूर, शिवसेना उत्तराखंड प्रमुख गौरव कुमार, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार, पार्षद मनोज जाटव, अग्रवाल समाज अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, महामंत्री फतेह चंद गर्ग, अशोक पांडे, हिंदू रक्षा दल के ललित शर्मा, गणेश बाबू, रमा गोयल ने मंदिर पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। कडवा पानी से पहुंचे जूना अखाड़ा के संतों ने भी वर-वधू को आशीर्वाद दिया। मौके पर दिगंबर भागवतपुरी, दिगंबर राजेश पुरी, अभय मठ महिला मंडल अध्यक्ष रीना मेहंदीरत्ता, संजय गर्ग, रजनी गौड, मंजू मित्तल, मंजू गुलाटी, सुधा मित्तल, कमलेश गोयल, अंजू गोयल, राखी गोयल, अन्नू गुप्ता, अनुराग गोयल, सतीश कंसल मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version